Thursday 12 July 2018

जिंदगी - एक नजरिया

कश्ती भी बह रही थी
शायद किसी और से बढ़ रही थी !
किसी चौर से रूठ गई थी !!

पतंग डोल रही थी हवा में
शायद पास से दूर जा रही थी !
दूर होकर पास होने का सुख बाँट रही थी !!

पंख कांट रहे थे हवा के बहाव को
शायद उड़ रहा था गरुड़ मंजिल पाने !
या छुपा रहा था आंसू, जिंदगी के वह गाने, अनकहे अंजाने  !!

जिंगदी भी तोह बहती रहती है
शायद चलते रहना ऊसुल है !
सिखलाती रहती है !!

मैं रुक जाता हूँ कुछ देर
वह पल याद आतें हैं !
जिंदगी कठोर थी तब, अब नहीं
बीतें सुरों को दोहराता हूँ !!

शाम ढल रही है
मैं इंतज़ार करता हूँ !
कल फिर नई सुबह होगी
मुस्कुराये, इन पलों को गले लगता हूँ !!

No comments:

Post a Comment